आक़िल गौर

ढाका में पिछले कई दिनों की हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बाद भले ही हालात शांत दिख रहे हों, लेकिन बांग्लादेश की राजनीति में तनाव और आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार और उसके मुखिया मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए यूनुस जिम्मेदार हैं. भारत में बैठकर उन्होंने कहा है कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद फैली हिंसा ने न सिर्फ देश के भीतर हालात बिगाड़े हैं, बल्कि पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को भी अस्थिर किया है. न्यूज एजेंसी ANI को ईमेल इंटरव्यू में शेख हसीना ने कहा कि जिस अराजकता ने उनकी सरकार को गिराया था, वही कानूनहीनता अब यूनुस सरकार में कई गुना बढ़ चुकी है.
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर क्या कहा?
भारत-बांग्लादेश संबंधों पर बोलते हुए शेख हसीना ने कहा कि मौजूदा तनाव यूनुस सरकार की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस प्रशासन भारत के खिलाफ लगातार दुश्मनी वाले बयान देता है, धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम रहा है और चरमपंथियों को विदेश नीति तय करने की खुली छूट दे रहा है. इसके बाद वही सरकार रिश्तों में खटास बढ़ने पर हैरानी जताती है. शेख हसीना की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब 27 साल के हिंदू युवक दीप चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और बाद में उसका शव जला दिया गया.
