Month: November 2025

फर्रूखाबाद,29 नवंबर 2025, जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने बाले बी0एल0ओ0 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में 192 कायमगंज विधानसभा के 17बी0एल0ओ0,193 अमृतपुर के 05 बी0एल0ओ0, 194 फर्रूखाबाद के 06 बी0एल0ओ0 व 195 भोजपुर विधानसभा के 17 बी0एल0ओ0 को माला पहनाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदानकर जिलाधिलारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिलारी ने कार्य पूर्ण करने बाले सभी बी0एल0ओ0 की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय से पूर्ण किया है आप अपने सभी साथियों को भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित करे।इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।

फर्रूखाबाद,29 नवंबर 2025, जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने बाले बी0एल0ओ0 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में 192 कायमगंज विधानसभा के 17बी0एल0ओ0,193 अमृतपुर के 05 बी0एल0ओ0, 194 फर्रूखाबाद के 06 बी0एल0ओ0 व 195 भोजपुर विधानसभा के 17 बी0एल0ओ0 को माला पहनाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदानकर जिलाधिलारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिलारी ने कार्य पूर्ण करने बाले सभी बी0एल0ओ0 की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय से पूर्ण किया है आप अपने सभी साथियों को भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित करे।इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।

Read More Read more about फर्रूखाबाद,29 नवंबर 2025, जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने बाले बी0एल0ओ0 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मान समारोह में 192 कायमगंज विधानसभा के 17बी0एल0ओ0,193 अमृतपुर के 05 बी0एल0ओ0, 194 फर्रूखाबाद के 06 बी0एल0ओ0 व 195 भोजपुर विधानसभा के 17 बी0एल0ओ0 को माला पहनाकर और प्रशस्तिपत्र प्रदानकर जिलाधिलारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिलारी ने कार्य पूर्ण करने बाले सभी बी0एल0ओ0 की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपने राष्ट्रीय महत्व के कार्य को समय से पूर्ण किया है आप अपने सभी साथियों को भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित करे।इस अवसर पर अपर जिलाधिलारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित मौजूद रहे।