
गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के बाद दो इनामी हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह कार्रवाई दिल्ली–सहारनपुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान की गई.
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अफसर उर्फ भालू के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरा आरोपी शहजाद मौके से ही दबोच लिया गया.
