
नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में प्रदेश की क्राइम, राजनीति और वायरल के अलावा अन्य खबरों को बताएंगे. लखनऊ, कानपुर और नोएडा के अलावा यूपी के 75 जिलों की हर एक बड़ी खबर यहां पढ़ने को मिलेगी. इसलिए जुड़े रहे हमारे साथ इस लाइव ब्लॉग में…
यूपी के चंदौली में किन्नरो के मकान पर बम से हमला का आरोप है. जोरदार धमाके से मकान की दीवार गिर गई है. बाल-बाल घर में सो रहे एक दर्जन किन्नर बचे. धमाके के बाद अफरा तफरी मच गई. सुरक्षा की दृष्टि से घर पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई. किन्नरों का आरोप तार बिछा कर बम से हमला किया गया, मारने के लिए साजिश की गई थी.
