
तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के पांचवें दिन 323 रन से बड़ी जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था. उसने सुबह अपनी दूसरी पारी 43 रन बिना विकेट के आगे बढ़ाई, लेकिन पूरी टीम 138 रन पर आउट हो गई.
हैडली का रिकॉर्ड तोड़कर डफी के नाम का बजा डंका
जैकब डफी ने एक कैलेंडर साल में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली का न्यूजीलैंड रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इस सीरीज में 15.4 की औसत से 23 विकेट लिए और तीन बार पारी में पांच या ज्यादा विकेट लिए. डफी ने 7 अगस्त 2025 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2025 में चार टेस्ट मैच में 25 विकेट लिए.
