
साल था 2016 का जब एक 14 साल की मासूम और उसकी मां के साथ बुलंदशहर हाइवे-91 पर बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने बेरहमी से गैंग रेप किया था. अब उन आरोपियों को आज बुलंदशहर की पॉक्सो कोर्ट सजा सुनाएगी. उससे पहले आज हम उस मासूम पीड़िता के बारे में जानेंगे कि आखिर आज वह क्या कर रही है और कैसी है. 14 साल की मासूम की उम्र आज 23 साल हो गई है और अब वह जज बनने का सपना देख रही है और लॉ की पढ़ाई कर रही है.
रेप के बाद से पीड़िता के सामने कई कठिनाइयां आईं, मगर वह कभी भी हार नहीं मानी और आज तक उन समस्याओं से एक योद्धा की तरह लड़ रही है. बीते दिन रविवार को पीड़िता ने TOI से बातचीत की और उसमें जो बताया वह बाकई काफी दर्दनाक है. पीड़िता ने कहा कि रेप की घटना के बाद से उसने और उसके परिवार ने जो कुछ भी सहा वह ‘बर्बर और अमानवीय’ था, लेकिन वे एक साथ डटे रहे और लड़ते रहे.
