
एयर इंडिया का विमान हवा में था. उसके टेकऑफ हुए कुछ सेकेंड ही हुआ थे. अचानक बीच आसमान में कुछ ऐसा हुआ कि प्लेन में बैठे यात्रियों की जान हलक में अटक गई. आनन-फानन में पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और तब जाकर एयर इंडिया विमान (एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 बोइंग 777-300ER) की इमरजेंसी लैंडिंग हो सकी. यह घटना दिल्ली एयरपोर्ट की सोमवार सुबह की है. इस घटना के बाद यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं, मगर एक सबके जहन में अहमदाबाद प्लेन क्रैश की याद ताजा हो गई थी. अब सवाल है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि यात्रियों की जान हलक में अटक गई थी?
सबसे पहले जानते हैं कि हुआ क्या. दरअसल, दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई887 में तकनीकी समस्या आने के बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा. विमान ने सोमवार की सुबह दिल्ली से टेक-ऑफ किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिलने पर फ्लाइट क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत एहतियातन वापस लौटने का फैसला लिया. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
