
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में आ गया है. ओवरस्पीड और लेन ड्राइविंग के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. अब तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों का टोल प्लाजा पर ही चालान थमाया जाएगा. साथ ही, कोहरे को देखते हुए स्पीड लिमिट में भी बदलाव किया गया है. यह कदम मंगलवार को हुए भीषण हादसे के बाद मथुरा जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड पर सख्ती
यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड से चलने वाले वाहनों पर अब सीधे टोल प्लाजा पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा गठित हादसा जांच समिति ने गुरुवार देर रात मांट टोल प्लाजा पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और टोल प्रबंधन को जल्द नई प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए. जांच समिति में शामिल एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में वाहन चालक लेन ड्राइविंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ओवरस्पीड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं.
